---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: पुणे में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, विराट-सचिन भी नहीं कर पाए ऐसा कारनामा

Yashasvi Jaiswal Record: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। मैच के तीसरे दिन यशस्वी ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Author Published By : Mohan Kumar Updated: Oct 26, 2024 13:20
Yashasvi Jaiswal

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है। इस मैच के तीसरे दिन भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर दनदनाता छक्का जड़ दिया। इस छक्के के दम पर यशस्वी टेस्ट में एक कैलेंडर इयर में 30 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना पाए।

मैकुलम के बाद ऐसा करने वाले यशस्वी सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के बाद यशस्वी इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। यशस्वी का इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का सफर सिर्फ पावर-हिटिंग तक सीमित नहीं था। उन्होंने जरूरत पड़ने पर टीम के लिए धीमी पारियां भी खेलीं और क्रीज पर टिकने का साहस दिखाया है। यशस्वी भारत की दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 46 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर भारतीय टीम को 2012 के बाद से घर में पहली टेस्ट सीरीज हारने की शर्मिंदगी से बचना है तो जायसवाल को इस टेस्ट में बड़ी पारी खेलनी होगी।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट जीत पाएगी टीम इंडिया?

View Results

इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चमका था यशस्वी का बल्ला

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने जबरदस्त खेल दिखाया था, जहां उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि इस सीरीज के बाद उनकी ऐसी फॉर्म नहीं देखी गई। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 35 रन बनाए और फिर अपना विकेट गंवा दिया था। जायसवाल को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि क्रीज पर जमने के बाद वे लंबी पारी खेलें।

भारत को मिला 359 रनों का टारगेट

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने भारत में अब तक केवल एक बार 300 से ज्यादा टारगेट हासिल किया है। टीम ने यह कारनामा दिसंबर 2008 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

 

First published on: Oct 26, 2024 11:28 AM

संबंधित खबरें