India vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में एक बार फिर से सबकी निगाहें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो ऐसा कारनामा करने की दहलीज पर हैं, जो इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही कर सके हैं। हम यहां बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 550वां मैच खेलने की।
सचिन ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच खेले थे, जिनमें उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं। दूसरी ओर कोहली ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 549 मैच खेले हैं और इसमें 27598 रन बनाए हैं। विराट ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक जड़ दिए हैं। विराट को सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 19 शतक और बनाने हैं।
Virat Kohli will play his 550th International Match today against New Zealand pic.twitter.com/uKoTYmpAvA
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 9, 2025
---विज्ञापन---
किन-किन खिलाड़ियों ने किया कारनामा?
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो विराट दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी होंगे जो 550 इंटरनेशनल मैचों का आंकड़ा छूएंगे। सचिन के अलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर सके हैं।
क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं विराट
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट के पास एक और इतिहास रचने का मौका है। विराट अगर इस मैच में 46 रन बना लेते हैं तो वो वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गेल ने अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक फिफ्टी शामिल हैं। दूसरी ओर कोहली के नाम भारत की तरफ से 17 मैचों में 746 रन हैं।
यह भी पढ़ें: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर लटकी तलवार, चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद लग सकता है झटका