India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप स्टेज जारी है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए हैं। टॉस हारते ही उनके नाम एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है, जहां वो लगातार 13 वनडे में टॉस हारने वाले इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं।
INDIA HAS LOST 13 CONSECUTIVE TOSSES IN ODIs. 🤯 pic.twitter.com/29oLgyR0Y5
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 2, 2025
वनडे मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले टीमें
13 – भारत (नवंबर 2023- वर्तमान)
11 – नीदरलैंड (मार्च 2011- अगस्त 2013)
9 – इंग्लैंड (जनवरी 2023- सितंबर 2023)
9 – इंग्लैंड (जनवरी 2017- मई 2017)
यह भी पढ़ें: CT 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का ‘स्पेशल’ मैच बनेगा और भी खास, मिलने जा रहा डबल बूस्ट!
भारत टूर्नामेंट में रहा है अजेय
इस मैच के नतीजे से तय होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी और फिर बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। दूसरी ओर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत भी शानदार फॉर्म में है, जहां उसने लगातार मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को धूल चटाई है।
भारत की टीम में एक बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की टीम में एक बदलाव हुआ है, जहां तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह टीम ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। चक्रवर्ती इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलते नजर आएंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।
यह भी पढ़ें: Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास धमाका करने का मौका,बन जाएंगे इस लिस्ट का हिस्सा