---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: ईशान-सूर्या के तूफान के बाद अर्शदीप ने गेंद से बरपाया कहर, भारत ने शानदार जीत के साथ 4-1 से सीरीज की अपने नाम

IND vs NZ: भारत ने टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 46 रनों से शिकस्त दी. तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 225 रन ही बना सकी.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Jan 31, 2026 23:53
India vs New Zealand 5th T20I
India vs New Zealand 5th T20I

India vs New Zealand 5th T20I: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 46 रनों से शानदार जीत दर्ज की. तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ईशान किशन के धमाकेदार शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 225 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही भारत ने इस 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.

ईशान किशन और कप्तान सूर्या ने उड़ाई कीवी गेंदबाजों की धज्जियां

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए सही साबित भी हुआ. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 271 रन बना डाले, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत की ओर से ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 42 गेंदों में शतक जड़ दिया. ईशान ने कीवि गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और 43 गेंदों में 10 छक्के और 6 चौकों के साथ 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

उनके अलावा, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 63 रन ठोके, जबकि हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. भारत ने आखिरी 11 ओवर में 188 रन बना डाले. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और बाकी तीन गेंदबाज़ों ने 50 से ज्यादा रन लुटाए. इसमें कप्तान मिचेल सैंटनर सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 60 रन खर्च करके एक विकेट लिया.

---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह ने झटके 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले ही ओवर में 17 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. टिम सीफर्ट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद फिन एलन और रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी की. रचिन ने 30 रन बनाए, जबकि एलन ने 38 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि, एलन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए.

न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 225 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी घातक गेंदबाजी से 5 विकेट हासिल किए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा. उनके अलावा, अक्षर पटेल ने 3 विकेट, जबकि रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढे़ं- T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ बना भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ‘सूर्या एंड कंपनी’ ने किया ऐसा धमाका

First published on: Jan 31, 2026 11:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.