India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है। मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बैटिंग के दम पर भारत मुसीबत से बाहर निकल गया। पहले सेशन में इन दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड को खुशी मनाने का कोई मौका नहीं दिया और जमकर रन बटोरे। हालांकि 22 ओवर के खेल के बाद ही बारिश आ गई, जिसकी वजह से मैच को रोका गया।
बारिश इसके बाद लगातार होती रही, जो एक बजकर 15 मिनट पर रुकी। यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ ने बेहतरीन काम किया और अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम की मदद से आधे घंटे के अंदर ग्राउंड को मैच खेलने लायक बना दिया। ऐसा होने के बाद सोशल मीडिया पर चिन्नास्वामी स्टेडियम की जमकर तारीफ हो रही है।
कई फैंस इसे दुनिया का सबसे बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम बता रहे हैं। बता दें कि इस स्टेडियम में सबएयर सिस्टम स्थापित है, जो मैदान को काफी तेजी से सुखाने में मदद करता है। इस सिस्टम को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने 2017 में स्थापित किया था। यह सिस्टम 200 हॉर्सपावर की मशीनरी पर काम करता है और सामान्य ड्रेनेज सिस्टम की तुलना में 36 गुना तेजी से पानी निकालता है।
1.15pm – The Rain stopped.
---विज्ञापन---1.50pm – The match is resuming!
– KUDOS TO THE WORLD CLASS DRAINAGE SYSTEM OF CHINNASWAMY STADIUM…!!! 👏👌 pic.twitter.com/pZ7Ngxzrre
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज
THE BEST DRAINAGE SYSTEM..!!!
– Chinnaswamy is ready in no time. 🔥 pic.twitter.com/tqTMfykRNC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
मैच का क्या है हाल?
मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में भारतीय टीम को सिर्फ 46 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने जोरदार शतक जड़ा था। उन्होंने टीम के लिए 157 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 91 जबकि टिम साउदी ने 65 रनों की पारी खेली थी।
भारत के लिए कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके थे। दूसरी पारी में हालांकि टीम इंडिया ने अच्छी बैटिंग करते हुए 400 से ज्यादा का स्कोर बनाकर कीवी टीम के खिलाफ 50 रनों से ज्यादा की लीड हासिल कर ली है। टीम के लिए सरफराज खान ने शतक जड़ा।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!