IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। उनके पास इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस दौरान वो एक खास लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं।
विराट कोहली बन सकते हैं इस खास
विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में 14,000 रन बनाने से 94 रन दूर हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 94 बना देते हैं तो वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
Virat Kohli during Batting Practice Session at Barabati Stadium 🔥 pic.twitter.com/ZFnvwxvqMe
---विज्ञापन---— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 8, 2025
इसके अलावा विराट कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। सचिन तेंदुलकर के नाम इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली के नाम 3979 रन हैं और उन्हें तेंदुलकर के 3990 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 12 रन की जरूरत है।
कर सकते हैं सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी
अगर कोहली कटक में शतक बना देते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। सचिन नौ शतकों के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, जबकि कोहली आठ शतकों के साथ दूसरे स्थान हैं। इसके अलावा, अगर कोहली 50 रन बना देते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती