India vs England Test Series: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया काफी बदली-बदली नजर आने वाली है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अब इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को कौन रिप्लेस करेगा? दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर भी काफी चर्चा हो रही है। जिसमें नंबर-8 को लेकर पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि नंबर-8 को लेकर 5 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
नंबर-8 की रेस में कौन मारेगा बाजी?
इंग्लैंड दौरे के लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया था। इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। इसके अलावा केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा नंबर-3 पर शुभमन गिल और नंबर-4 पर साई सुदर्शन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। साई सुदर्शन को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का फल मिल सकता है। जिसके चलते उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा नंबर-5 पर ऋषभ पंत, नंबर-6 पर रवींद्र जडेजा और नंबर-7 पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है।
What is your Playing 11 for the first England Test?
Mine: Rahul, Jaiswal, Sudharshan, Gill, Pant, Jadeja, Nitish, _____, Shami, Siraj, Bumrah.
---विज्ञापन---Number 8 will be the toughest choice with lots of options depending on the combination: Kuldeep, Sundar, Harshit, Thakur, Prasidh. pic.twitter.com/v4jlMx70Om
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
अब बात आती है कि नंबर-8 की। जिसको लेकर कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने वाले हैं। आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। हालांकि कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सेलेक्टर्स किस खिलाड़ी पर ज्यादा भरोसा जताते हैं।
पहले टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें:- ये सीरीज अब तक 9 भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर लगा चुकी विराम, रोहित-विराट का नाम भी जुड़ा










