IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार ऋषभ पंत हैं। बल्ले के साथ पंत इंग्लैंड में रनों की बारिश करते हैं। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दोनों ही पारियों में शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने कर चुके हैं। इंग्लिश सरजमीं पर पंत ने एक और शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। अब उन्होंने वो कारनामा कर दिया है, जो आज तक किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लिश सरजमीं पर नहीं किया था।
ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में 134 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी पारी में वो 118 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ इंग्लिश सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं इंग्लैंड में खेले गए किसी टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अब ऋषभ पंत बन गए हैं। पंत ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर 254 रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट के नाम था। जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1998 में 204 रन बनाए थे। जहां पर पहली पारी में उन्होंने 40 रन तो वहीं दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे।
LADIES & GENTLEMAN – PLEASE STAND UP AND SALUTE RISHABH PANT:
– The first ever Asian Wicketkeeper in Test history to score twin centuries. 🥶 pic.twitter.com/aKKmhCj9cc
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2025
उपकप्तान पंत का हेडिंग्ले में चला जादू
बतौर विकेटकीपर दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। उस समय उन्होंने 142 और 199 रनों की पारी खेली थी। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भी किया है। सुनील गावस्कर ने तो ये कारनामा 3 बार तो वहीं द्रविड़ ने 2 बार किया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल का हेडिंग्ले में चला जादू, शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम