---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: शुभमन गिल ने गंवा दिया 400 रन बनाने का मौका, तोड़ सकते थे 21 साल पुराना रिकॉर्ड, दिग्गज का बड़ा दावा

शुभमन गिल का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट मैच में शानदार रहा। उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब एक दिग्गज का मानना है कि गिल के पास ब्रायन लारा का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 10, 2025 08:25
IND vs ENG, Shubman Gill
क्या शुभमन गिल ने मौका गंवा दिया? (Image Credit: Instagram/Shubmangill)

Shubman Gill Missed Big Chance: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शुरू होगा। एजबेस्टन में हुए पिछले मैच में भारतीय टीम ने जीत अपने नाम कर ली। शुभमन गिल का प्रदर्शन इसी बीच धमाकेदार रहा। उन्होंने दोनों ही परियों में शतक जड़े। पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि शुभमन गिल, ब्रायन लारा का नाबाद 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड का शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान

शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और लगा कि कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा। हालांकि, उन्होंने 269 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। स्टुअर्ड ब्रॉड ने हाल ही में फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पॉडकास्ट पर बयान दिया और कहा कि गिल, ब्रायन लारा को पीछे छोड़ सकते थे। उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल ने 269 बनाए। ईमानदारी से बताऊं, तो ऐसा लग रहा था कि वो ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। वो धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे। लग नहीं रहा था कि कोई चीज उन्हें तंग करेगी। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर समय पारी की शुरुआत की और अब चौथे पायदान पर विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद आ रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक और फिर 150 बनाया। लगता है कि उनकी कोई कमजोरी नहीं है।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

वियान मुल्डर के पास था ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नाबाद 400 रन जड़ दिए थे। इसके बाद से ही यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वाधिक स्कोर है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे अच्छा मौका था। जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में वियान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और नाबाद 367 रन जड़ दिए। उनके पास मात्र 33 और रन बनाकर ब्रायन के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। हालांकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी को घोषित करने का फैसला लिया। मुल्डर ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया कि वो ब्रायन के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड रखना चाहते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 3 तेज गेंदबाजों का खेलना तय, कुलदीप को मिलेगा मौका? प्लेइंग 11 पर Rishabh Pant ने दिया अपडेट

First published on: Jul 10, 2025 08:25 AM

संबंधित खबरें