Shubman Gill Takes Witty Dig: टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए एजबेस्टन ने अपना पहला टेस्ट मैच जीता। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में देखने को मिला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ 336 रनों से जीत दर्ज की। शुभमन गिल की कप्तानी में सालों का सूखा आखिर खत्म हुआ। अब गिल ने ब्रिटिश मीडिया के एक पत्रकार की खिंचाई की है।
शुभमन गिल ने मजेदार अंदाज में लिए पत्रकार के मजे
एजबेस्टन टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटिश मीडिया के एक पत्रकार ने शुभमन गिल के सामने एक बड़ा रिकॉर्ड सामने रखा था। उन्होंने बताया था कि भारतीय टीम ने अब तक एजबेस्टन में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। गिल ने उस समय बताया था कि वो आंकड़ों पर उतना ध्यान नहीं देते हैं। जब भारत ने एजबेस्टन में आखिर टेस्ट मैच जीत लिया, तो उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल को ब्रिटिश पत्रकार द्वारा मैच के पहले आंकड़ों को लेकर पूछे गए सवाल का जिक्र किया गया।
गिल के जवाब से पूरा कमर हंसी-ठहाकों से गूंजने लगा। उन्होंने कॉन्फ्रेंस रूम में उस पत्रकार को ढूंढा और जब वो नहीं मिले, तो गिल ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा, ‘मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को नहीं देख पा रहा हूं। वो कहां हैं? मैं उन्हें असल में मिलना चाहता था लेकिन मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं आंकड़ों या इतिहास पर भरोसा नहीं करता।’
CAPTAIN SHUBMAN GILL BANGER IN THE PRESS CONFERENCE. 🎤
---विज्ञापन---“I can’t see my favourite journalist?! Where is he? I was hoping to see the one who asked about India’s record at Edgbaston”. 😂🔥 pic.twitter.com/7qXZzNzC1Y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की दोनों परियों में जड़ा शतक
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 387 गेंद खेलकर शानदार 269 रन बनाए। उन्होंने कुल 30 चौके और 3 छक्के जड़े थे। गिल ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को आगे लाने में मदद की। दूसरी पारी में भी गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 162 गेंद खेलकर 161 रन जड़े। उन्होंने 13 चौके जड़े और 8 छक्के भी लगा दिए। गिल का दोनों परियों में रन बनाना टीम के लिए फायदेमंद रहा। भारत ने 608 रनों का बड़ा लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। इंग्लैंड 271 रन पर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम को 336 रनों से जीत मिल गई।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन में जीत के बाद मियां भाई ने क्यों किया ‘तबाही’ शब्द का इस्तेमाल? DSP सिराज का नया वीडियो वायरल