---विज्ञापन---

IND vs ENG: कटक में रोहित शर्मा ने ठोका शानदार शतक, आलोचकों का मुंह किया बंद

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने शानदार शतक ठोक दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 9, 2025 20:36
Share :

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोक दिया है। रोहित शर्मा काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस शतक के साथ उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं और अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

76 गेंदों में लगाया शतक

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने मात्र 76 गेंदों में ही शतक ठोक दिया। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक छक्का मारकर पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.21 का था। ये रोहित शर्मा के वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक है। रोहित शर्मा ने अपने करियर में सातवीं बार छक्का मारकर शतक पूरा किया है।

 

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा का सबसे तेज वनडे शतक

बॉल विपक्षी टीम
63  बनाम अफग़ानिस्तान दिल्ली 2023
76  बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
82  बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2018
82  बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2023
84 बनाम वेस्टइंडीज गुवाहाटी 2018

इंग्लैंड ने दिया है 305 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के बेन डकेट ने 65 और जो रूट ने 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिए। उन्होंने तीन विकेट हासिल किये।

इंग्लैंड के लिए सॉल्ट ने 26 रन, हैरी ब्रूक ने 31 रन, कप्तान जोस बटलर ने 34, आदिल राशिद ने 14, जैमी ओवरटन ने छह और गस एटकिंसन ने तीन रन बनाए। वहीं भारत के लिए जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 09, 2025 08:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें