IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की होगी।वहीं, इंग्लैंड की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करने की होगी। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है। इस समय सचिन तेंदुलकर 346 मैचों में 48।07 की औसत से 15335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। 37 वर्षीय रोहित तेंदुलकर से केवल 50 रन पीछे हैं, जिन्होंने 342 मैचों में 45.22 की औसत से 15285 रन बनाए हैं।
🚨 Vice Captain Shubman Gill is going to open from Second ODIs with Rohit Sharma 🚨 pic.twitter.com/tJ8T4VY3zt
— Ahmed Says (@AhmedGT_) February 8, 2025
वीरेंद्र सहवाग भारतीय ओपनरों में सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। नजफ़गढ़ के नवाब ने 321 मैचों में 41.90 की औसत से 15758 रन बनाए हैं। रोहित के पास रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में महान तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
रोहित वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की लिस्ट ने आठवें स्थान पर हैं। सनथ जयसूर्या शीर्ष स्थान पर हैं, उसके बाद क्रिस गेल, डेविड वार्नर, ग्रीम स्मिथ, डेसमंड हेन्स, सहवाग और तेंदुलकर हैं।
सलामी के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सनथ जयसूर्या – 506 मैचों में 19298 रन
- क्रिस गेल – 441 मैचों में 18867 रन
- डेविड वार्नर – 374 मैचों में 18744 रन
- ग्रीम स्मिथ – 342 मैचों में 16950 रन
- डेसमंड हेन्स – 354 मैचों में 16120 रन
- वीरेंद्र सहवाग – 332 मैचों में 16119 रन
- सचिन तेंदुलकर – 346 मैचों में 15335 रन
- रोहित शर्मा – 342 मैचों में 15285 रन
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस समय ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पहले मैच में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब उनके पास दूसरे वनडे मैच से पहले अपनी फॉर्म को पाने को मौका होगा।इसके अलावा वो इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।