IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए था। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी के बाद फैंस तीसरे वनडे मैच में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, इस मैच में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अगर इस सीरीज के आखिरी मैच के दौरान रोहित कम से कम 13 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह वनडे में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।
Rohit Sharma’s dominance continues! 🌟
---विज्ञापन---In his last 20 international centuries, India have lost just ONE match – a testament to his brilliance and impact to the side 🔥🇮🇳#Cricket #India #RohitSharma #INDvENG pic.twitter.com/j1mdQCIOHg
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 11, 2025
23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में डेब्यू करने के बाद से रोहित के नाम अब तक खेले गए 267 वनडे मैचों में 10,987 रन दर्ज हैं। वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 230वें वनडे मैच की 222वीं पारी में 11000 रन का आंकड़ा पार किया था।
वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज | पारी |
विराट कोहली (भारत) | 222 |
सचिन तेंदुलकर (भारत) | 276 |
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी) | 286 |
सौरव गांगुली (भारत, एशिया) | 288 |
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी, अफ्रीका) | 293 |
बन सकते हैं ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय
अगर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और कोहली के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके बाद विराट कोहली हैं। उन्होंने अभी तक 544 मैचों में 81 शतक बनाए हैं।