---विज्ञापन---

IND vs ENG: रोहित शर्मा के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, बन सकते हैं इस खास लिस्ट का हिस्सा

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक बनाया था।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 11, 2025 16:11
Share :

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए था। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी के बाद फैंस तीसरे वनडे मैच में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, इस मैच में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अगर इस सीरीज के आखिरी मैच के दौरान रोहित कम से कम 13 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह वनडे में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

 


23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में डेब्यू करने के बाद से रोहित के नाम अब तक खेले गए 267 वनडे मैचों में 10,987 रन दर्ज हैं। वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 230वें वनडे मैच की 222वीं पारी में 11000 रन का आंकड़ा पार किया था।

वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज  पारी
विराट कोहली (भारत) 222
सचिन तेंदुलकर (भारत) 276
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी) 286
सौरव गांगुली (भारत, एशिया) 288
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी, अफ्रीका) 293

बन सकते हैं ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय

अगर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और कोहली के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके बाद विराट कोहली हैं। उन्होंने अभी तक 544 मैचों में 81 शतक बनाए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 11, 2025 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें