---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: बीच मैच में उतर गई रवींद्र जडेजा की पैंट, पूरे स्टेडियम ने लगाए ठहाके, वीडियो वायरल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन जब वो फील्डिंग करने उतरे तो उनके साथ एक हास्यास्पद घटना हो गई। जिसके बाद स्टेडियम में बैठा हर दर्शक ये देखकर हंसने लगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 3, 2025 22:13
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

IND vs ENG: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद दूसरे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है। भारतीय कप्तान बल्लेबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आए। उन्होंने पहली पारी में मैराथन पारी खेलते हुए हर इंग्लिश गेंदबाज को थकाया और दोहरा शतक इतिहास रच डाला। टीम इंडिया की पहली पारी के बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो रवींद्र जडेजा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख पूरा स्टेडियम हंसता हुआ नजर आया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान जडेजा के साथ ऐसा क्या हुआ आइए आपको भी बताते हैं।

फील्डिंग में उतरी जडेजा की पैंट

पहली पारी में बल्लेबाजी के बाद जब टीम इंडिया फील्डिंग करने उतरी तो पारी के दूसरे ही ओवर में फील्डिंग करते हुए रवींद्र जडेजा की पैंट नीचे खिसक गई। दरअसल, सिराज की गेंद पर जैक क्रॉली डिफेंस कर रहे थे। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए गली की तरफ गई तो वहीं जडेजा ने डाइव लगाकर गेंद तो रोक ली लेकिन इसी दौरान उनकी पैंट भी उतर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैंस चुका है और फैंल इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

जडेजा ने बल्ले से भी दिखाया कमाल

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में अपने ऊपर उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर एक बार फिर से ऐतिहासिक पारी खेली। 211 के स्कोर पर टीम इंडिया के 5 विकेट गिर चुके थे तब जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने गिल के साथ मिलकर 203 रनों की कमाल साझेदारी की और टीम इंडिया के स्कोर को 500 के पार ले गए। 137 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 89 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी का मौका

बल्लेबाजों के बाद अगर टीम इंडिया के गेंदबाज भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ये मैच टीम इंडिया जीत सकती है। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है और अभी तक टीम पहली जीत का इंतजार कर रही है। जडेजा के पास बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में छाप छोड़ने का मौका होगा।

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, SENA देशों में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

First published on: Jul 03, 2025 09:58 PM

संबंधित खबरें