---विज्ञापन---

IND vs ENG: जडेजा का दूसरे वनडे मैच में बड़ा धमाका, बनाया ये बड़ा कीर्तिमान

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में हो रहा है। इस मैच में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 9, 2025 19:59
Share :

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए हैं। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है।

जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा एशिया में भारत की तरफ से वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले उन्होंने एशिया में 114 वनडे विकेट लिए थे। इस लिस्ट में वो हरभजन सिंह के साथ दूसरे स्थान पर थे। लेकिन एक मुकाबले में एक विकेट लेते ही वो हरभजन सिंह से आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 90 वनडे मैचों में 126 विकेट लिए हैं।

---विज्ञापन---

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

खिलाड़ी सराय विकेट बेस्ट बॉलिंग फिगर  औसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट हॉल 5 विकेट हॉल
अनिल कुंबले (भारत) 89 126 6/12 28.93 4.45 39.0 2 1
रवींद्र जडेजा (भारत) 79 117 5/33 29.52 4.79 36.9 3 1
हरभजन सिंह (एशिया/भारत) 96 114 5/31 35.12 4.47 47.1 1 2
अजीत अगरकर (भारत) 68 109 5/44 27.38 5.28 31.0 5 1
जवागल श्रीनाथ (भारत) 80 103 5/24 30.51 4.58 39.9 0 2
कपिल देव (भारत) 83 100 4/31 27.15 4.00 40.6 1 0
ज़हीर खान (एशिया/भारत) 66 96 5/42 30.12 5.17 34.8 1 1
मोहम्मद शमी (भारत) 46 87 7/57 24.89 5.85 25.4 4 4
कुलदीप यादव (भारत) 48 77 4/18 29.79 5.52 32.3 1 0
आर अश्विन (भारत) 45 70 3/24 30.41 5.03 36.2 0 0
सचिन तेंदुलकर (भारत) 97 66 5/32 41.15 5.19 47.5 1 2
मनोज प्रभाकर (आईएनडी) 64 65 5/33 35.76 4.47 47.9 2 2
जसप्रीत बुमराह (भारत) 41 64 4/35 26.70 4.78 33.5 2 0
वेंकटेश प्रसाद (आईएनडी) 46 64 4/23 28.76 4.76 36.2 2 0
रवि शास्त्री (भारत) 50 52 4/38 34.15 4.56 44.8 2 0
भुवनेश्वर कुमार (भारत) 44 50 3/9 40.62 5.31 45.8 0 0

जडेजा ने 81 मैचों में 29.52 की औसत और 4.79 की इकॉनमी रेट से 117 विकेट है, जिसमें तीन बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट शामिल हैं। भारत के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 69 मैचों में 109 विकेट लेकर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

जानें जडेजा का वनडे का रिकॉर्ड

जडेजा ने 199 वनडे मैचों में 35.38 की औसत से 226 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 4.86 का रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 22.51 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में जडेजा ने 133 पारियों में 32.56 की औसत और 85.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,768 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडेन भी किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 09, 2025 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें