Ravichandran Ashwin Withdrawn From Rajkot Test India vs England: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के बीच बहुत बड़ा झटका लगा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 500 टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रचने वाले रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट के बीच से ही अपना नाम वापस ले लिया। अभी शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस यह पता चला है कि अश्विन ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते यह फैसला लिया है। पहले क्रिकबज ने इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में इंग्लैंड जो दूसरे दिन के अंत तक ड्राइविंग सीट पर थी, अब टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।
पूरी सीरीज से बाहर हुए अश्विन
इसके बाद बीसीसीआई ने भी प्रेस रिलीज जारी करते हुए रविचंद्रन अश्विनरविचंद्रन अश्विन के बारे में पूरी जानकारी दी। अश्विन दुर्भाग्यवश अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने फैमिली इमरजेंसी के कारण अचानक ऐसा फैसला लिया है। BCCI ने सभी से उनके पारिवारिक मामले में प्राइवेसी बनाए रखने और मुश्किल वक्त में क्रिकेटर का साथ देने की बात कही। निश्चित ही कोई बड़ी समस्या होगी, इसी कारण अश्विन ने अचानक बाहर होने का फैसला किया है।
R Ashwin withdraws from the 3rd India-England Test due to family emergency.
In these challenging times, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) and the team fully supports Ashwin.https://t.co/U2E19OfkGR
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
एक कम गेंदबाज के साथ खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को दुर्भाग्यवश अब पूरे टेस्ट के बचे हुए 3 दिन सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ ही खेलना पड़ेगा। दूसरे दिन भी भारत को जैक क्रॉली के रूप में पहली सफलता अश्विन ने ही दिलाई थी। अब देखना होगा कि क्या होता है टीम इंडिया का और उसे अश्विन की कितनी कमी खलती है। ऐसे में अभी तक महंगे साबित हुए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर भी अधिक जिम्मेदारी आ जाएगी। वहीं जसप्रीत बुमराह और दूसरे दिन ओली पोप का विकेट लेने वाले सिराज के कंधों पर भी जिम्मेदारी होगी।
Hope everything is well with Ravi Ashwin's family.
Take care of your family, Ash Anna! ❤️ pic.twitter.com/75nu7pBzUG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2024
टीम इंडिया के लिए संकट की घड़ी
भारतीय टीम के लिए यह बहुत बड़ी संकट की घड़ी है। इससे पहले विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं मोहम्मद शमी जैसा सीनियर खिलाड़ी पहले से ही टीम के साथ नहीं है। केएल राहुल की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है। यहां से रांची टेस्ट में जो 23 फरवरी से शुरू होना है। उसमें कौन खेलेगा यह देखना भी बेहद दिलचस्प हो गया है। हालांकि अक्षर पटेल यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं, रांची में उनकी वापसी तय मान सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर भी जगह बनाने के एक प्रबल दावेदार हो सकते हैं क्योंकि अश्विन के जाने से टीम इंडिया को गेंदबाजी के अलावा अंत में कम से कम 30–40 रन बनाने वाले बल्लेबाज की भी कमी खलेगी।
Wishing speedy recovery of mother of @ashwinravi99 . He has to rush and leave Rajkot test to Chennai to be with his mother . @BCCI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 16, 2024
यह भी पढ़ें– IND vs ENG : बेन डकेट ने ध्वस्त किया धोनी का ‘महारिकॉर्ड’, सहवाग का कीर्तिमान नहीं पार कर पाया अंग्रेज बल्लेबाज
यह भी पढ़ें– IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की नो बॉल पर भड़क गए रोहित शर्मा! स्टंप माइक में कैद हुए कप्तान के लफ्ज