---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट

IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बेन स्टोक्स की इंजरी से जूझते हुए नजर आए। दिन का खेल खत्म होने के बाद साथी खिलाड़ी ऑली पोप ने उनकी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nikhil Updated: Jul 11, 2025 15:05
IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए बराबरी का रहा। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुमराह की गेंद को पकड़ने के चक्कर में इंजर्ड हो गए तो भारतीय फैंस के चेहरों पर निराशा छा गई। उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। टीम इंडिया के साथ-साथ इंग्लैंड का एक खिलाड़ी भी इंजरी से जूझता हुआ नजर आया। इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी ग्रोइन इंजरी के चलते परेशान दिख रहे थे और इसके लिए उन्होंने फीजियो की मदद भी ली। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑली पोप ने उनकी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

---विज्ञापन---

स्टोक्स की इंजरी पर बड़ा अपडेट

बेन स्टोक्स की इंजरी का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। ग्रोइन इंजरी को लेकर टीम के साथी खिलाड़ी ऑली पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “उनकी इंजरी को लेकर फिंगर क्रॉस हैं। कुछ ज्यादा गंभीर नहीं है और उम्मीद नहीं है कि हम मजबूत वापसी कर सकेंगे। हमें देखना होगा कि कल वो कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। अगले 4 दिनों तक हमें बड़ा टेस्ट खेलना है और इसके लिए उन्हें इसे मैनेज करना होगा। फीजियो टीम उनके साथ मिलकर इससे निपटना होगा।” 34 साल के स्टोक्स का करियर इंजरी से घिरा हुआ रहा है। साल 2023 में उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी।

मैच के पहले दिन क्रीज पर टिके स्टोक्स

अभी तक इस सीरीज में बेन स्टोक्स कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने फैंस को निराश किया है लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पैर जमा लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 102 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बना लिए हैं। खेल के दूसरे दिन वो अपनी इस पारी को बड़ा करना चाहेंगे। पोप के अनुसार उनकी इंजरी ज्यादा सीरियस नहीं है तो ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनको आउट करने में कड़ी मशक्कत करनी होगा।

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह बल्लेबाजी कर पाएंगे ध्रुव जुरेल? कनफ्यूज हो रहे हैं तो यहां जानें ICC नियम

First published on: Jul 11, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें