N Jagadeesan Breaks Silence: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हो गए। इसी वजह से वो विकेटकीपिंग करने भी नहीं उतरे और अब पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। फैंस को लगा था कि ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिलेगी लेकिन खबरों के अनुसार वो भी चोटिल हैं। इसी वजह से टेस्ट टीम में पूर्व CSK खिलाड़ी एन जगदीशन का चयन हो गया है। अब जगदीशन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।
टीम इंडिया में जगह मिलने से नहीं हैं हैरान
एन जगदीशन ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया और टीम इंडिया में एंट्री पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे सेलेक्टर्स का कॉल आया। उन्होंने कहा कि आपको एक घंटे में एक और कॉल आएगा। आपको तैयार रहना है। इसके बाद मैं कॉल का इंतजार करते हुए कांप रहा था। यह खुशी से भरा पल था।’
जगदीशन ने आगे कहा, ‘कई सारे लोगों को मेरा चुनाव हैरान कर गया होगा लेकिन मैं पिछले दो-तीन साल से टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा रहा हूं। मैं पूरे एक साल से NCA में मौजूद टारगेट खिलाड़ियों में से एक था। मुझे सिर्फ इतना पता था कि मुझे शांत रहना है और वर्तमान पर फोकस करते हुए मेहनत करनी है।’
🚨 N JAGADEESAN TO JOIN TEAM INDIA FOR THE 5TH TEST VS ENGLAND. 🚨
---विज्ञापन---– Ishan Kishan has informed selectors that he’s struggling with an ankle injury. (Express Sports). pic.twitter.com/PP6ZIvli8W
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
ऋषभ पंत की चोट पर क्या बोले एन जगदीशन?
एन जगदीशन ने इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत को लेकर बात की। उन्होंने पंत की तारीफ की और कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि वो सुपरस्टार हैं। उन्होंने जिस तरह से एक्सीडेंट से ठीक होकर वापसी की है, वो बड़ी बात है। यह एक ऐसी चीज है, जो बहुत सारे लोग शायद नहीं कर पाते।’
N Jagadeesan from Coimbatore is set to step in for the injured Rishabh Pant in the Anderson-Tendulkar Trophy 2025. 🇮🇳🏏 🏟️
First time a Cricketer from Coimbatore has been selected for the Senior Indian Cricket Team🏏 pic.twitter.com/9gsn895rsa
— Kishore Chandran (@tweetKishorec) July 24, 2025
जगदीशन ने TNCA और रॉबिन उथप्पा को कहा शुक्रिया
एन जगदीशन ने भारतीय टीम में चुनाव पर बात करते हुए अपने मेंटर रॉबिन उथप्पा और TNCA को धन्यवाद कहा। उन्होंने बोला, ‘मैं रॉबिन उथप्पा द्वारा की गई मदद के लिए हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा। इसके साथ ही TNCA मुझे 27 दिन के यूके टूर पर लेकर गई थी, जो मेरे लिए बड़ी बात थी। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, क्योंकि मैं पहली बार एशिया के बाहर गया था। वहां के मौसम में खुद को ढालना सबसे बड़ी सीख थी।’
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह इस स्थिति में होते हैं ज्यादा खतरनाक, इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा बयान