---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: टीम इंडिया में अचानक जगह मिलने से हैरान नहीं हैं जगदीशन, इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एन जगदीशन को जगह मिली है। अब जगदीशन ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी और ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 26, 2025 15:32
N Jagadeesan, IND vs ENG
जगदीशन ने तोड़ी चुप्पी (Image via Instagram/jagadeesan_200)

N Jagadeesan Breaks Silence: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल हो गए। इसी वजह से वो विकेटकीपिंग करने भी नहीं उतरे और अब पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। फैंस को लगा था कि ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिलेगी लेकिन खबरों के अनुसार वो भी चोटिल हैं। इसी वजह से टेस्ट टीम में पूर्व CSK खिलाड़ी एन जगदीशन का चयन हो गया है। अब जगदीशन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।

टीम इंडिया में जगह मिलने से नहीं हैं हैरान

एन जगदीशन ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया और टीम इंडिया में एंट्री पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे सेलेक्टर्स का कॉल आया। उन्होंने कहा कि आपको एक घंटे में एक और कॉल आएगा। आपको तैयार रहना है। इसके बाद मैं कॉल का इंतजार करते हुए कांप रहा था। यह खुशी से भरा पल था।’

---विज्ञापन---

जगदीशन ने आगे कहा, ‘कई सारे लोगों को मेरा चुनाव हैरान कर गया होगा लेकिन मैं पिछले दो-तीन साल से टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा रहा हूं। मैं पूरे एक साल से NCA में मौजूद टारगेट खिलाड़ियों में से एक था। मुझे सिर्फ इतना पता था कि मुझे शांत रहना है और वर्तमान पर फोकस करते हुए मेहनत करनी है।’

ऋषभ पंत की चोट पर क्या बोले एन जगदीशन?

एन जगदीशन ने इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत को लेकर बात की। उन्होंने पंत की तारीफ की और कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि वो सुपरस्टार हैं। उन्होंने जिस तरह से एक्सीडेंट से ठीक होकर वापसी की है, वो बड़ी बात है। यह एक ऐसी चीज है, जो बहुत सारे लोग शायद नहीं कर पाते।’

जगदीशन ने TNCA और रॉबिन उथप्पा को कहा शुक्रिया

एन जगदीशन ने भारतीय टीम में चुनाव पर बात करते हुए अपने मेंटर रॉबिन उथप्पा और TNCA को धन्यवाद कहा। उन्होंने बोला, ‘मैं रॉबिन उथप्पा द्वारा की गई मदद के लिए हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा। इसके साथ ही TNCA मुझे 27 दिन के यूके टूर पर लेकर गई थी, जो मेरे लिए बड़ी बात थी। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, क्योंकि मैं पहली बार एशिया के बाहर गया था। वहां के मौसम में खुद को ढालना सबसे बड़ी सीख थी।’

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह इस स्थिति में होते हैं ज्यादा खतरनाक, इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा बयान

First published on: Jul 26, 2025 02:27 PM

संबंधित खबरें