---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने का हुआ प्रयास! पूर्व खिलाड़ी ने इन गेंदबाजों पर लगाया आरोप

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने बल्ले से रविंद्र जडेजा का साथ देकर लक्ष्य के करीब जाने की कोशिश की। अब पूर्व खिलाड़ी ने इंग्लैंड के इन गेंदबाजों पर बड़ा आरोप लगाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 17, 2025 10:06
IND vs ENG, Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने की हुई कोशिश! (Image Credit: Instagram/Indiancricketteam)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट काफी रोमांचक रहा। आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और जल्दी आउट हो गए। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करके टीम को हार के मुंह में जाने से बचाने का प्रयास किया। इसी बीच बुमराह ने जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कई तीखी बाउंसर्स का सामना किया। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इन दोनों इंग्लिश खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है।

जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने की कोशिश की गई!

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉर्ड्स टेस्ट के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने स्टोक्स और आर्चर पर आरोप लगाया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने की कोशिश की। कैफ ने कहा, ‘बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बाउंसर डालने का प्लान बनाया था। अगर वो आउट नहीं होते हैं, तो उनकी उंगली और कंधे पर गेंद से हमला करके उन्हें चोट कर सकते हैं। यह चीज खिलाड़ियों के मन में रहती है कि मुख्य गेंदबाज को चोटिल कर दिया जाए, जिन्हें हमारे बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत होती है। यह प्लान था, जो बाद में (उन्हें आउट करने के लिए) काम कर गया।’

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल का प्रदर्शन

एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे। उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में जगह दी गई और उनका प्रदर्शन हमेशा की तरह तारीफ के योग्य था। उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच उन्होंने जो रूट, हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर का भी विकेट झटका था।

जसप्रीत ने दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तंग किया और दो विकेट हासिल किए। भारत जब 193 के लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष कर रहा था, उस समय जसप्रीत ने क्रीज पर टिके रहकर रविंद्र जडेजा का साथ दिया। उन्होंने 54 गेंद खेली और भारत को जीत के करीब ले जाने में अहम किरदार निभाया। हालांकि, बेन स्टोक्स की गेंद पर जसप्रीत अपना विकेट गंवा बैठे। भारत 22 रन से हार गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, क्या शुभमन गिल कर पाएंगे एजेबस्टन वाला कारनामा?

First published on: Jul 17, 2025 10:06 AM

संबंधित खबरें