India vs England 5th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को धर्मशाला टेस्ट में तीन दिन के अंदर ही पारी और 64 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत की जीत के एक नहीं बल्कि चार सबसे बड़े हीरो रहे। लेकिन फिर भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कुलदीप यादव को मिला। जबकि सबसे बड़े दावेदार थे अपना 100वां मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने धर्मशाला टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए। अश्विन ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और अपने 100वें टेस्ट को स्पेशल बनाया। लेकिन उन्हें यह अवॉर्ड नहीं मिल पाया और इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल किए।
क्यों अश्विन को नहीं मिला अवॉर्ड?
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच था। मगर कुलदीप यादव उनसे आगे इस मामले में निकले कि उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी के दौरान बैट से खास योगदान दिया। भारतीय पारी का स्कोर था 428 रन और 8 विकेट। इसके बाद कुलदीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 477 तक पहुंचाया। इसकी बदौलत भारत को 259 रन की लीड मिली।
In the air and taken by Jasprit Bumrah! 💪
Kuldeep Yadav with the final wicket 😃
End of the match and series in Dharamsala ⛰️
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wlOYofabuC
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। वहीं अश्विन बल्ले से खास नहीं कर पाए और डक पर आउट हो गए। यही कारण है कि कुलदीप यादव बल्ले व गेंद से कमाल करने के कारण अश्विन से आगे निकल गए। इसी वजह से कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अश्विन को लेकर लोगों ने सवाल पूछा कि उन्हें क्यों नहीं यह अवॉर्ड मिला।
How's it possible Ravi Ashwin got 4 wickets in first innings and 5 wickets in second innings he's the right man to get a player of the match reward
— rohit sharma fan (@perarashu_) March 9, 2024
देखें फैंस के रिएक्शन
बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड देने के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पर लोगों ने कई सारे कमेंट्स किए। किसी ने लिखा कि, क्या अश्विन और कुलदीप दोनों को यह अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए था। वहीं किसी ने कहा कि अश्विन ही इस अवॉर्ड को पाने के लिए राइट मैन थे। कई लोगों ने कुलदीप यादव को भी इसका हकदार बताया। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बी ग्रेड में रखे जाने का मुद्दा फिर से उठाया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को हराकर WTC में जारी रखी बादशाहत, लगातार तीसरे फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सीरीज जीतने के बाद BCCI ने टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को दिया तोहफा, अब होगी करोड़ों की बारिश