IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरी मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया की तरफ से मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए। उन्होंने अभी तक इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है और इंग्लिश टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इसी के जब वो इंग्लैंड की पारी को समेटने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो उन्हें गैलरी में मौजूद लोगों की तरफ से उनको स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। इसी के साथ बुमराह ने भी अहम फैसला लेते हुए एक बड़ा कदम उठाया है और अपनी गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार दान कर दिया है।
Jasprit Bumrah has donated his shoes to MCC Museum after the Five-wicket haul at Lord’s. [📸: Bharat Sharma from PTI] pic.twitter.com/xQ8tuEvZqa
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
क्या था बुमराह का सबसे बड़ा ‘हथियार’?
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने जूते एमसीसी में दान करने का फैसला किया है। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करते हुए उसके जूते ही सबसे बड़ा हथियार माना जाता है। आज के दौर में अगर किसी खिलाड़ी के पास आधुनिक जूते नहीं हैं तो वो खेल में काफी पीछे रह जाता है। अब उनके ये खास जूते अब लॉर्ड्स स्टेडियम में एमसीसी के म्यूजियम में रखे जाएंगे। ये जूते इसलिए भी खास हैं क्योंकि इसके ऊपर उनका हस्ताक्षर भी है।
ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हुआ बुमराह का नाम
लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर अगर कोई खिलाड़ी शतक लगाता है या 5 विकेट हॉल अपने नाम करता है तो उसे इसके लिए खास सम्मान दिया जाता है। इसके तहत ऑनर्स बोर्ड पर खिलाड़ी के प्रदर्शन के साथ उसका नाम लिखा जाता है और हमेशा के लिए ये खिलाड़ी इस मैदान पर अमर हो जाता है।
सीरीज में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
इस सीरीज में बुमराह अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे हैं। लीड्स में हुए पहले मुकाबले में भी उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद एजबेस्टन के मैदान पर उनको वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया और तीसरे टेस्ट में वापसी करते ही उन्होंने एक बार फिर से अंग्रेजी बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा को मिली अहम जिम्मेदारी, मिलने जा रहा ये बड़ा सम्मान