---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया अपना मास्टर प्लान, अपनी गेंदबाजी में किया बड़ा बदलाव

IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल में ही आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करके पर्पल कैप जीता है। ऐसे में उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले अपना मास्टर प्लान बता रहे हैं। प्रसिद्ध ने अपनी गेंदबाजी में भी बड़ा बदलाव किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 14, 2025 15:08
Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पहली प्लेइंग 11 में खेलने के दावेदार नजर आ रहे हैं। कृष्णा ने हाल में ही आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करके पर्पल कैप जीता है। ऐसे में उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले अपना मास्टर प्लान बता रहे हैं। प्रसिद्ध ने अपनी गेंदबाजी में भी बड़ा बदलाव किया है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया बेंच पर बैठकर क्या सीखा?  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा पहले 4 मैच बेंच पर ही बैठे थे। उस समय को लेकर उन्होंने कहा, ‘आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जब आपका मौका आए तो आप ध्यान केंद्रित रखें। लेकिन आप वास्तव में लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं रख सकते हैं, खासकर जब आप बाहर बैठे हों, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप थोड़ा मजा करें।’

---विज्ञापन---

अपने मास्टर प्लान को लेकर कृष्णा ने इंट्रा स्क्वाड मैच से पहले बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘जब आप जानते हैं कि आप स्थिति को भांप सकते हैं, तो आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आप विशेष परिस्थितियों में अपनी टीम का समर्थन करें, यह सुनिश्चित करें कि आप तैयार रहें, क्योंकि खेल में कुछ भी हो सकता है, यही अपने आप में क्रिकेट की खूबसूरती है। मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को जानने में अनुभवी हैं कि कब स्विच ऑन और कब स्विच ऑफ करना है।’

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

सीरीज की तैयारियों पर बोले कृष्णा 

हेडिंग्ले टेस्ट की तैयारियों को लेकर बोलते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, ‘हम सभी के लिए इस खेल में समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण है… क्योंकि उनमें से कुछ ‘ए’ गेम से आ रहे हैं। मैदान पर कुछ समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण है। आज भी यही हुआ है। यह एक अच्छी, बढ़िया और सख्त पिच लग रही है। गेंदबाज़ पूरे खेल में बने रहे, उन्होंने कुछ बहुत अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजों ने भी कुछ कैरेक्टर दिखाया। जब आप एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे होते हैं तो यह हमेशा अच्छा होता है।’

ड्रेसिंग रुम के माहौल को लेकर कृष्णा ने कहा, ‘हम सभी उत्साहित हैं और जो हो रहा है उसका आनंद ले रहे हैं… हम सभी काफी समय बाद एक साथ मिल रहे हैं, इसलिए बहुत सारी यादें हैं, बहुत सारा क्रिकेट है जो प्रत्येक ने अलग-अलग टीमों के साथ खेला है, यहां आकर हमने पहले भी काफी समय बिताया है… बस कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि आप माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखें।’

ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: फाइनल में शतक जड़कर एडेन मार्करम ने रचा इतिहास, जानें क्या हैं उनके नाम का मतलब?

First published on: Jun 14, 2025 03:08 PM

संबंधित खबरें