IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि वो इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और जल्द ही आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई।
इस गेंदबाज के आगे फिर फेल हुए बटलर
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए। उन्होंने 35 गेंदों में 34 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाए थे। अपनी इस पारी के दौरान वो अच्छे टच में भी नजर आ रहे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर हवा में शॉट खेलने की कोशिश में वो गिल को कैच दे बैठे।
𝑯𝑨𝑹𝑫𝑰𝑲 𝑷𝑨𝑵𝑫𝒀𝑨 𝑺𝑻𝑹𝑰𝑲𝑬𝑺 𝑩𝑰𝑮! 🎯🔥
---विज्ञापन---England skipper Jos Buttler departs for 34 (35) ❌
The visitors are losing the platform set by the openers 🤯👀
🏴 – 219/4 (38.4)#JosButtler #HardikPandya #INDvENG #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/eQo9puXq1u
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 9, 2025
हार्दिक के खिलाफ बटलर का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। हार्दिक के खिलाफ खेले गए वनडे में 9 पारियों में उन्होंने 88 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान वो सिर्फ 63 रन ही बना सके और 4 बार आउट हुए हैं। उनका औसत 15।75 का और स्ट्राइक रेट 71।59 का रहा है। ऐसे में साफ है कि बटलर को हार्दिक पांड्या का सामना करने में दिक्कत होती है।
इंग्लैंड ने टीम में किए तीन बदलाव
इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव हैं। एटकिंसन, वुड और ओवर्टन की वापसी हुई है। टीम इंडिया में भी दो बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव और यशस्वी की जगह पर वरुण चक्रवर्ती और विराट कोहली को शामिल किया गया है। वरुण इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें :
इंग्लैंड : फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी