---विज्ञापन---

IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच में ग्रीन रिबन पहने हुए नजर आए भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें क्या है इसका कारण

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में हो रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 12, 2025 16:36
Share :

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मौचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही हैं। इस मैच के टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा और जोस बटलर अपनी बाजुओं पर हरे रंग के रिबन पहने हुए नजर आए। वहीं, जब मुकाबला शुरू हुआ तो सभी खिलाड़ियों ने अपनी बाजुओं पर हरे रंग के रिबन पहने हुए पहने हुए थे। आइये जानते हैं कि किस वजह से खिलाड़ियों ने ये रिबन पहना हुआ था।

जानें खिलाड़ियों ने पहना हरे रंग का रिबन

दरअसल, दोनों टीमों के खिलाड़ी बीसीसीआई की “अंगदान करें, जीवन बचाएं” पहल का समर्थन करने के लिए ये रिबन पहने हुए नजर आ रहे हैं। तीसरे वनडे से पहले बीसीसीआई ने अंगदान की पहल की घोषणा की, जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटरों ने एक रिकॉर्डेड वीडियो में लोगों से अंगदान करने और जीवन बचाने का आग्रह किया। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में विराट कोहली, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह यह संदेश फैलाते हुए दिखाई दिए।

---विज्ञापन---

 

भारत में अभी भी लोग अंगदान नहीं करते हैं। ऐसे में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता में इस पहल का उद्देश्य इस बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस पहल का उपयोग करते हुए आईसीसी का उद्देश्य बदलाव लाना तथा अधिक से अधिक लोगों के जीवन बचाने में सहायता करने के लिए प्रेरित करना है।

टीम इंडिया ने किए प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए

तीसरे वनडे मैच में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी दोनों को आराम दिया है। वरुण चक्रवर्ती भी पिंडली में दर्द के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए। इस मैच में अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।

दोनों देशों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 12, 2025 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें