---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को ये गलती पड़ी भारी, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में इंग्लैंड टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया, जिसके चलते टीम के डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 2 अंक कटे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 16, 2025 12:30
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। वहीं इस मैच में इंग्लैंड को एक गलती भारी पड़ी, जिसका खामियाजा टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।

इंग्लैंड के WTC पॉइंट्स टेबल में कटे 2 अंक

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। जिसके चलते टीम इंडिया 170 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। वहीं इस मैच में इंग्लैंड टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। जिसके चलते इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में 2 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है। अब इंग्लैंड की डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गई है, उसके 22 पॉइंट्स हो गए हैं। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 192 रन

दूसरी पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी शानदार रही थी, जिसके चलते की टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर ढेर हो गई थी। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से उससे भी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 193 रन बनाने थे, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई थी।

टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा केएल राहुल ने 39 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट तो ब्रायडन कार्स ने 2 और शोएब बशीर-क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को ICC ने सुनाई सजा, तो भड़क गया इंग्लिश दिग्गज, खड़े किए बड़े सवाल

First published on: Jul 16, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें