IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लिश टीम ने मैनचेस्टर में भी पहले 4 दिन का कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसे में टीम को उम्मीद थी कि आखिरी दिन टेस्ट मैच जीतकर, वो सीरीज को जीत लेंगे। हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं करने दिया और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रही है। इसी को देखते हुए ही टीम ने आखिरी टेस्ट से पहले 3 बड़े फैसले किए हैं।
इंग्लिश टीम ने किए 3 बड़े फैसले
भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम को ऐलान हो चुका है। जिसको देखकर कई फैंस हैरान नजर आ रहे हैं। इंग्लिश टीम ने जेमी ओवरटन को टीम के साथ जोड़ा है। चौथे मुकाबले के बाद खुद बेन स्टोक्स ने कहा था कि सभी गेंदबाज थके हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उसके बाद भी टीम में बदलाव नहीं करना बहुत ज्यादा हैरान करता है। स्पिनर लियाम डॉसन पूरी तरह से प्रभावहीन नजर आए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भी बैक करने का फैसला किया है। इसके अलावा मैनेजमेंट टीम में बदलाव के संकेत नहीं दे रहा है। ये फैसला भी हैरान करने वाला है। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लिश गेंदबाज पर लगा बॉल टैम्परिंग का आरोप, क्या अब आईसीसी लेगी कोई एक्शन?









