India vs England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में भी कोई रहम नहीं दिखाते हुए 150 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा की जोरदार सेंचुरी के दम पर 247 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 97 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में जीत दर्ज करके टी-20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी, जिससे मुंबई में खेला गया मैच सिर्फ औपचारिकता भर था। ऐसा प्रतीत होता है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारत से मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं, जहां उन्होंने पांचवें टी-20 मैच में एक बार फिर से कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद को छेड़ा।
दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में टॉस के दौरान बटलर ने जानबूझकर अपने नॉन-प्लेइंग खिलाड़ियों को ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट’ कहा। यह बात उन्होंने मजाक के तौर पर की, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट नहीं होता। बटलर ने इस बात पर कटाक्ष किया कि उन्हें लगता है कि भारत ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर किया।
Jos Buttler during the toss:
“We’ve four impact subs tonight in our team”. pic.twitter.com/k57TcTTNc9
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
यह भी पढ़ें: ‘वो मेरी पारी से खुश होंगे…’ तूफानी शतक ठोककर अभिषेक शर्मा ने किस शख्स के लिए कहा ऐसा?
बटलर को किस बात की थी टेंशन?
चौथे टी-20 मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शिवम दुबे के स्थान पर हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में इस्तेमाल करने के भारत के फैसले की आलोचना की थी, जहां दुबे ने तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन की गेंद हेलमेट पर लगने से पहले 53 रन बनाए थे। मैच में हर्षित शिवम की परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं थे, जहां उन्होंने गेंद से जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
मोर्केल ने किया फैसले का बचाव
उन्होंने लियाम लिविंगस्टन सहित तीन विकेट लिए, जिसके बाद बटलर ने सवाल उठाया कि क्या कन्कशन प्रोटोकॉल का ठीक से पालन किया गया था। बटलर ने बाद में मजे लेते हुए कहा कि या तो दुबे ने अपनी बॉलिंग स्पीड में सुधार किया है या हर्षित बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा था कि इसको लेकर आखिरी फैसला मैच रेफरी द्वारा लिया गया था।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मुंबई में वरुण चक्रवर्ती का बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी