IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। अभी पांचवें दिन का खेल बाकी है और टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है। उन्हें पांचवें दिन जीत के लिए मात्र 135 रन चाहिए, वहीं उनके पास सिर्फ 6 विकेट बचे हुए हैं। एजबेस्टन में जीत के बाद फैंस चाहेंगे कि लॉर्ड्स में भी गिल एंड कंपनी की जीत हो। हालांकि, मौसम पर चीजें निर्भर करेंगी, क्योंकि अगर बारिश हुई, तो भारत की लॉर्ड्स में जीत का सपना टूट सकता है।
लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन क्या है मौसम का हाल?
पांचवें दिन लंदन के मौसम का हाल भारत के पक्ष में नहीं है। बादल छाए रहेंगे, जहां तापमान अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है। आसमान में बदल होने से तेज गेंदबाजों को काफी फायदा होगा, क्योंकि गेंद ज्यादा स्विंग होगी। जब इस तरह का मौसम होता है, तो बारिश होने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं। ऐसे में इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बन सकते हैं।
अगर इसी तरह का मौसम मैच के दौरान रहा, तो भारत के लिए 135 रन बनाना मुश्किल रहेगा। इस तरह की स्थिति में केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी बल्लेबाजों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्हें पारी को संभालते हुए आगे बढ़ना चाहिए। मौसम को देखते हुए तीनों ही नतीजे निकल सकते हैं। भारत या इंग्लैंड जीत सकता है, वरना उनका मुकाबला ड्रॉ की ओर भी जा सकता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
भारत के पास बल्लेबाजों की नहीं है कमी
मौसम भले ही साथ नहीं रहे लेकिन भारतीय टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों की कमी नहीं है। केएल राहुल इस समय 33 रनों पर खेल रहे हैं। अभी ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे हैं। अगर बारिश का कहर ज्यादा नहीं रहा और पर्याप्त ओवर फेंके गए, तो फिर इन सभी को संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की ओर लेकर जाना होगा। भारत ने पांचवें दिन 135 रन बना दिए, तो उनके पास 2-1 की बढ़त आ जाएगी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स में फेल होने के बाद भी शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गज राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे