---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से अर्शदीप बाहर, टीम इंडिया में CSK के तेज गेंदबाज की एंट्री! करेंगे डेब्यू?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप बाहर हो गए हैं। दरअसल, उन्हें उंगली में चोट आई है। अब टीम इंडिया में CSK के एक तेज गेंदबाज की एंट्री देखने को मिल गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 20, 2025 10:19
IND vs ENG, Anshul Kamboj
अंशुल कंबोज की टीम में एंट्री (Image via IPLT20.com)

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में इस मुकाबले का आयोजन किया जाने वाला है। हालांकि, इससे पहले एक बुरी खबर आई थी कि अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए। अब भारतीय टीम में CSK के एक तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की एंट्री हो गई है। संभव है कि उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका भी मिल जाए।

अंशुल कंबोज की भारतीय टीम में एंट्री

अंशुल कंबोज ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का फल अब उन्हें मिला है। देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के अनुसार CSK के इस खिलाड़ी को भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल गई है। वो अर्शदीप की रिप्लेसमेंट के रूप में नहीं आए हैं, बल्कि उन्हें अलग से टीम में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह कैसे हुए चोटिल?

कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए। उनकी उंगली में कट लग गया। इस चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी थी, क्योंकि चौथे टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद की जा रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार अब अर्शदीप चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

क्या अंशुल कंबोज को मिलेगा डेब्यू करने का मौका?

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में चल रही 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही बता दिया था कि वो तीन ही मुकाबले खेलेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तीन मैच हो चुके हैं और इसमें से दो में बुमराह नजर आ चुके हैं। ऐसे में चौथे और पांचवें टेस्ट में से बुमराह एक में ही खेलते हुए नजर आएंगे। फैंस मानकर चल रहे थे कि जिस मुकाबले में बुमराह नहीं खेलेंगे, उसमें अर्शदीप को अपना टेस्ट डेब्यू करने का चांस मिलेगा। हालांकि, अर्शदीप चोटिल हो गए हैं और खबरों के मुताबिक अंशुल को भारतीय स्क्वाड में जगह मिल गई है। जसप्रीत की जगह उन्हें प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: केएल राहुल चौथे टेस्ट में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, करियर में पहली बार करेंगे ये कारनामा

First published on: Jul 20, 2025 09:55 AM

संबंधित खबरें