IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन नई गेंद को लेकर काफी विवाद होता देखा गया। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन का खेल शुरु होते ही विकटों की झड़ी लगा दी और एक के बाद एक तीन विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद अचानक से टीम इंडिया ने गेंद को लेकर कंप्लेन की और गेंद बदली गई। अंपायर के जो गेंद भारतीय गेंदबाजों को सौंपी उससे कप्तान गिल खुश नहीं थे और लगातार इसे लेकर अंपायर से बात कर रहे थे। ऐसे में 2 भार तीय दिग्गजों ने उनके गेंद बदलने के फैसले और अंपायर से इस तरह से बहस करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसमें शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बड़ी चूक करार दिया है।
Indian team was unhappy with the ball on the first Session. 🌟 pic.twitter.com/IbboOatNkx
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने कुंबले ने खड़े किए सवाल
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने गेंद बदलने के मामले में कप्तान गिल के फैसले का विरोध किया। उन्होंने साफ किया कि अगर गेंद सॉफ्ट हो गई थी तो आप गेंद स्पिन गेंदबाजों को भी सौंप सकते थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां पर कप्तान शुभमन गिल की भी कुछ गलती है अगर अंपायर ने ऐसी गेंद दी है जो कि थोड़ी सॉफ्ट है तो शुभमन को वहां पर स्पिनर्स को गेंद थमानी चाहिए थी आप ऐसी सोच के साथ नहीं खेल सकते कि मुझे सिर्फ तेज गेंदबाज ही विकेट लेकर देंगे। वहां पर स्पिनर्स भी हैं और स्पिनर्स सॉफ्ट गेंद से नाराज़ नहीं होते मुझे लगता है कि यहाँ पर शुभमन गिल की कप्तानी में कुछ गलती हुई है।’
गेंद बदलनी ही नहीं चाहिए थी- दीपदास गुप्ता
लंच ब्रेक के दौरान जब दीपदास गुप्ता जियो हॉटस्टार के साथ बात कर रहे थे तो उन्होंने एक नया एंगल जोड़ते हुए कहा, “मुझे ये नहीं समझ आ रहा कि टीम ने गेंद बदलने की मांग ही क्यों की? आपने अच्छा गेंद डाला, तीन विकेट भी चटकाए, लेकिन उसके बाद आपने अम्पायर के पास खुद जाकर गेंद बदलने की मांग कर डाली। आपको समझना चाहिए कि जब अम्पायर गेंद बदलेगा, तो फिर आपके पास कुछ नहीं है, वो अम्पायर की मर्जी है। माना कि गेंद शायद उसकी शेप बिगड़ गयी थी, लेकिन गेंद हिल रही थी, वहाँ पर आपको फायदा था, आपने तीन विकेट चटकाए थे, ये सही फैसला नहीं था।”
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: 24 साल का युवा विकेटकीपर ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, गिलक्रिस्ट-डी कॉक को छोड़ा पीछे