---विज्ञापन---

IND vs ENG: चौके-छक्कों की बारिश या गेंदबाजों की बोलेगी तूती, जानिए अहमदाबाद की पिच पर किसका होगा राज

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। जोस बटलर एंड कंपनी की निगाहें दौरे का अंत जीत के साथ करनी पर होंगी।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 11, 2025 08:00
Share :
Narendra Modi Stadium

IND vs ENG 3rd ODI Pitch Report: टीम इंडिया सीरीज में अपनी मुट्टी में कर चुकी है। नागपुर के बाद कटक में भी रोहित की पलटन के आगे इंग्लिश टीम चारों खाने चित हो गई। शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित भी फॉर्म में लौट चुके हैं। हिटमैन ने दूसरे वनडे में बल्ले से जमकर धमाल मचाते हुए जोरदार शतक ठोका था।

वहीं, मोहम्मद शमी को छोड़कर इंडियन बॉलर्स भी इस सीरीज में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला अब अहमदाबाद में खेला जाना है, जहां भारतीय टीम विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी। दूसरी ओर, बटलर की सेना दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

---विज्ञापन---

कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पहले इस ग्राउंड से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती थी, लेकिन समय के साथ अब यहां की पिच बैटर्स के लिए स्वर्ग बन गई है। टी-20 और वनडे दोनों में ही हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।


पिच से अच्छा बाउंस मिलता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए शॉट्स लगाना काफी आसान रहता है। यानी कटक की तरह ही आप अहमदाबाद में भी रनों का अंबार लगते हुए देख सकते हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 36 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 19 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 17 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस यहां तक कुछ खास रोल प्ले नहीं करता है। पहली पारी का एवरेज स्कोर 237 रन का रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 208 का है। इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 365 रन ठोक डाले थे, जो इस ग्राउंड का सर्वाधिक स्कोर भी है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां पर 325 रन के लक्ष्य को 47.4 ओवर में चेज कर लिया था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 11, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें