India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच फॉर्म में वापसी के लिहाज से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। यह मैच भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल के लिए भी खास होगा, जहां उनके पास एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जो आज से पहले दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया है। गिल अगर इस मैच में 85 रनों की पारी खेलने में सफल रहे तो उनके वनडे क्रिकेट में 2500 रन पूरे हो जाएंगे।
बड़ी बात यह होगी कि अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो वो 50 से कम वनडे मैचों में ढाई हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। वर्तमान में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम वनडे में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस पूर्व बल्लेबाज ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 53 पारियां लीं।
🚨 If Shubman Gill Score 40+ Runs Tommorow he will again become ICC No 1 Rank ODI Batsman. pic.twitter.com/v1kYaRjhkp
— Ahmed Says (@AhmedGT_) February 8, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: रचिन रविंद्र की जान पर बन आई, पाकिस्तान ने फिर वर्ल्ड क्रिकेट में नाक कटाई! फैन्स ने लगाई लंका
नागपुर में नंबर तीन पर खेले थे गिल
गिल की बात करें तो उन्होंने अब तक 48 मैचों में 2415 रन बनाए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल आज के मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी, जहां विराट कोहली दाहिने घुटने में सूजन की वजह से पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लिया और 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम आसानी से इंग्लैंड को चार विकेट से हराने में सफल रही।
नागपुर में मैन ऑफ द मैच बने गिल
उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। नागपुर में गिल की 87 रनों की मैच्योर पारी की कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहना की। कुछ ने तो यहां तक दावा किया कि रन-चेज के मामले में उन्होंने कोहली की राह पकड़ ली है। उनकी इस जोरदार पारी में 14 चौके शामिल थे।
यह भी पढ़ें: AUS vs SL: कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने हासिल किया खास मुकाम, बतौर फील्डर बना दिया धांसू रिकॉर्ड