Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में शानदार रहा है। टीम ने साउथ अफ्रीका को पिछली सीरीज में हराया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है।
सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 8 ही ऐसे बल्लेबाज़ हुए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक बनाया है। इस लिस्ट में बाबर आजम, आरोन फिंच, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, रोवमैन पॉवेल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने सिर्फ एक ही शतक टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया है। ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक शतक लगा देते हैं तो वो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक T20 में इंग्लैंड के खिलाफ दुनिया का कोई भी प्लेयर दो शतक नहीं जड़ पाया है।
Get ready! Towering sixes, massive hits, and breathtaking range-hitting are coming your way as #SuryakumarYadav‘s #SkyBall goes head-to-head with England’s #BazBall. 🙌🏻#INDvENGOnJioStar 👉🏻 1st T20I | JAN 22, 6 PM on Disney+ Hotstar & Star Sports | #KhelAasmaani pic.twitter.com/iiyjRl8iJX
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2025
अगर इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बात करें तो ये शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 321 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी बनाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 34 चौके और 16 छक्के भी लगाए हैं।
सूर्या बना चुके हैं चार शतक
टी 20 में सूर्यकुमार यादव ने 2021 में डेब्यू किया था। तब से वो टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 78 T20I मैचों में कुल 2570 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्या मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगा सकते हैं। ऐसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।