India vs Bangladesh: 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस मैच में सबकी निगाहें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके द्वारा जमाए गई फिफ्टी से उनका आत्मविश्वास निश्चित तौर पर बढ़ा होगा। विराट का बल्ला ज्यादातर आईसीसी टूर्नामेंट्स में आग उगलता रहा है। विराट एक बार फिर से फैंस को ऐसी ही फॉर्म दिखाना चाहेंगे।
विराट के पास बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महान बल्लेबाज और अपने रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका है। विराट अगर ऐसा करने में सफल रहे तो वो अपने नाम वनडे क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लेंगे। दरअसल इस समय विराट के नाम वनडे की 285 पारियों में 13963 रन दर्ज हैं। ऐसे में विराट अगर बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बना लेते हैं तो 300 से कम पारियों में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
The Swag of Virat Kohli 😎🔥 pic.twitter.com/Y6ejTQULEU
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 15, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pat Cummins की झोली में आई एक और बड़ी उपलब्धि, जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर जीता खास अवॉर्ड
विराट के पास धवन को पछाड़ने का मौका
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपनी 350वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि संगकारा ने 14000 रन बनाने के लिए 378 पारियां खेली थीं। इस बीच कोहली ने 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं और उनके पास शिखर धवन को पीछे छोड़कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का मौका है। धवन इस समय 10 मैचों में 701 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कोहली को धवन से आगे निकलने के लिए 173 रनों की जरूरत है।
क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
इसके साथ ही कोहली के पास इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका भी होगा, जहां उन्हें ऐसा करने के लिए 263 रनों की जरूरत है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल 791 रनों के साथ टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बता दें कि भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका आखिरी लीग मैच 2 मार्च को होगा। भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा।
यह भी पढ़ें: CT 2025: 105 का औसत, हाहाकारी शतक भी शुमार, दुबई में खूब ‘हिटिंग’ करते हैं हिटमैन, बेमिसाल हैं आंकड़े