Rishabh Pant Mic Recording Video Viral: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा व अंतिम मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की फील्डिंग सेट करने वाले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिर से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। ऋषभ पंत विकेट के पीछे खड़े रहकर बल्लेबाजों के साथ माइंड गेम खेलना अच्छे से जानते हैं। उनका यही अंदाज क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आता है।
क्यों वायरल हुए ऋषभ पंत
बांग्लादेश की टीम शुरुआती झटके से उबर कर एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पहले दिन के मैच में एक ऐसा मोमेंट सामने आया, जब कमेंटेटर और मैदान पर खिलाड़ी दोनों ही हसते हुए नजर आए। दरअसल बांग्लादेश की ओर से मशफीकुर रहीम और मोमिनुल हक बैटिंग कर रहे थे। मोमिनुल हक स्ट्राइक पर थे, तभी भारत की ओर से 33वां ओवर आर अश्विन लेकर आए। इस बीच ऋषभ पंत ने विकेट से पीछे रविचंद्रन अश्विन से कहा कि ‘इधर से एलबीडब्ल्यू ले सकते हैं हेल्मेट से। हेल्मेट से एक एलबीडब्ल्यू ले सकते हैं भाई’।
ऋषभ पंत की इस बात को सुनकर अंग्रेजी कमेंट्री कर रहे भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं। दरअसल ऋषभ पंत ने यह कमेंट इसलिए किया था क्योंकि इसी ओवर में मोमिनुल हक स्वीप लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके हेल्मेट से जा लगी थी। इसी पर ऋषभ पंत ने रविचंद्रन अश्निन से कहा कि अगर वह सामने गेंद फेंके तो गेंद हेल्मेट पर लगेगी जब भी एलबीडब्ल्यू का विकेट मिल जाएगा। यहां देखें वीडियो –
Rishabh Pant – Ye acha hai, Helmet se bhi LBW ke skte hai 😭 pic.twitter.com/bN0I9FpEYz
---विज्ञापन---— PantMP4. (@indianspirit070) September 27, 2024
पहले टेस्ट मैच में सजाई थी बांग्लादेश की फील्डिंग
ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए शतक जड़ा था। पहले मैच में जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान को फील्डिंग सेट करने में मदद की थी। दरअसल ऋषभ पंत गेंदबाज के हिसाब से बांग्लादेश को बता रहे थे कि उनका एक फील्डर सामने की ओर आएगा। हैरत की बात ये है कि बांग्लादेश ने ऋषभ पंत की इस सलाह को मानते हुए अपने एक फील्डर को वहां पर तैनात कर दिया। ऋषभ पंत का ये अंदाज भी क्रिकेट फैंस को खूब भाया था।
Rishabh Pant setting the field for Bangladesh. 😆🔥
– What a character, Pant. pic.twitter.com/sRL69LPgco
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2024
ये भी पढ़ें :- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में दूसरे दिन कैसा मौसम? जानें बारिश पर अपडेट