---विज्ञापन---

IND vs BAN: बारिश से धुल सकता है दूसरा टेस्ट मैच, जानें कैसा है कानपुर के मौसम का हाल

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा, जहां बारिश की संभावना है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 24, 2024 08:30
Share :
IND vs BAN Test Match
IND vs BAN Test Match

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया, जिसमें भारत ने 280 रन से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच अगला मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का ये मैच भी भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है। लेकिन कानपुर के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

कैसा है कानपुर का मौसम 

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के 92 प्रतिशत आसार बने हुए हैं। मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट  AccuWeather के अनुसार, पहले दिन बारिश की 92% संभावना है, इससे इस टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल पर असर पड़ेगा। जबकि, दूसरे दिन बारिश के आसार कम हैं। मैच के पांचवें दिन बारिश न होने की संभावना जताई जा रही है।

---विज्ञापन---

वेबसाइट के अनुसार बारिश की संभावना 

मैच का दिन व तारीख  बारिश की संभावना 
पहला दिन – 27 सितंबर 92%
दूसरा दिन – 28 सितंबर 49%
तीसरा दिन – 29 सितंबर 65%
चौथा दिन – 30 सितंबर 56%
पांचवां दिन – एक अक्टूबर 3%

दूसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत व ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

ये भी पढ़ें:- Video: MI-CSK और RCB की क्या हो सकती है रिटेन लिस्ट? बड़ा अपडेट आया सामने

बांग्लादेश: नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहंदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली।

ये भी पढ़ें:- भारत के 4 अनलकी क्रिकेटर, डेब्यू वनडे मैच में धमाल मचाने के बाद भी नहीं मिला दूसरा मौका

ये भी पढ़ें:-  श्रेयस अय्यर की बहन के ऐसे डांस मूव्स, लूट ली महफिल; देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 24, 2024 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें