IND vs BAN: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। इस सीरीज को शुरू होने में अब बस 10 दिन ही रह गए हैं। ऐसे में अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब किया जाएगा। अब इसका जवाब भी सामने आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए कल यानी रविवार (9 सितंबर) को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। हेड कोच बनाने के बाद यह गौतम गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज होगी। रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
चेन्नई में खेला जाएगा पहला मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। इस सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों को टी20 सीरीज भी खेलनी है। रविवार को ही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा।
INDIAN TEAM for the Bangladesh Test series is likely to be picked tomorrow. [Vijay Tagore from Cricbuzz] pic.twitter.com/0LjanbMS3x
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2024
पंत की हो सकती है इस सीरीज में वापसी
ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। वो करीब दो साल के बाद टेस्ट टीम में वापस आएंगे। दलीप ट्रॉफी में उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक बनाया था। वहीं, अगर बात बुमराह की करें तो उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में आकाश दीप और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी में एक ही मैच में 9 विकेट लिए हैं। वहीं, नवदीप ने अपननी रफ्तार और स्विंग से सभी को प्रभावित किया है।
The bowling action reminds of Mohammad Shami #AkashDeep is the next big thing in India’s bowling department pic.twitter.com/diZa4RdXhE
— Abhinav Rajput (@Abhinavrt) September 5, 2024
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, केएल राहुल (रिजर्व ओपनर), ध्रुव जुरेल (रिजर्व विकेटकीपर), कुलदीप यादव और नवदीप सैनी।