---विज्ञापन---

IND vs BAN: हैदराबाद में गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज करेंगे कमाल, यहां जाने पिच रिपोर्ट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Oct 11, 2024 20:33
Share :

क्या बांग्लादेश भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कर सकता है उलटफेर

View Results

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले ही इस सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया इस मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका सकती है। वहीं, ये मैच बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमुदुल्लाह का टी20 करियर का आखिरी मुकाबला होगा। उन्होंने दूसरे टी20 से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे।

जानें कैसी होगी पिच

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। आईपीएल के दौरान यहां पर हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिले थे। ऐसे में फैंस को तीसरे टी20 मैच में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। यहां पर अभी तक दो ही टी20 मैच खेले गए हैं। दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की है।

---विज्ञापन---

 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के अन्य रिकॉर्ड

पहली पारी का औसत स्कोर 196
दूसरी पारी का औसत स्कोर 198
सबसे बड़ा स्कोर 209/4
सबसे कम स्कोर 186/7

IND vs BAN तीसरे T20I की संभावित प्लेइंग XI

भारत की संभावित प्लेइंग XI: जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

 

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

दोनों देशों की टीम 15 सदस्यीय टीम

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

टीम इंडिया संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।

HISTORY

Written By

Ashutosh Singh

First published on: Oct 11, 2024 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें