IND VS BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ये मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आया है। स्क्वाड से 3 प्लेयर अलग हो गए हैं। अब ये खिलाड़ी पांचवें दिन टीम के साथ नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए लिखा, “लखनऊ में एक अक्टूबर से शुरू हो रही भाग लेने के लिए सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भारत की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।”
Update: Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel and Yash Dayal have been released from India’s Test squad to participate in the #IraniCup, scheduled to commence tomorrow in Lucknow. pic.twitter.com/E0AsPuIVYX
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
बता दें कि इन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में अब ये खिलाड़ी ईरानी कप के लिए अपनी-अपनी टीम से जुड़ जाएंगे। इस मैच में सरफराज खान मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि ध्रुव जुरेल और यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए दावेदारी पेश करने का मौका
ईरानी ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी जगह बनाने का मौका है। भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
The #IraniCup 2024 starts tomorrow 🙌
The 2023-24 #RanjiTrophy champions Mumbai take on the Rest of India
Which team are you rooting for 🤔
📍 Lucknow
📺 JioCinema
💻📱 https://t.co/pQRlXkCguc@IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/f1VEFBnwbK— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 30, 2024
रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल , रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।
मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधातराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान, रॉयस्टन डायस, सरफराज खान।