India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी कराई। ओवरकास्ट कंडीशन के बीच कंगारू टीम को उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्विनी की ओपनिंग जोड़ी ने सजग शुरुआत दी और पहले दस ओवर में कोई नुकसान नहीं होने दिया। हालांकि मैच में बार-बार बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया।
सबसे पहले छठे ओवर में बारिश के कारण 20-25 मिनट का खेल बर्बाद हुआ। इसके बाद बारिश ने 14वें ओवर में फिर से खलल डाला। इस बार बारिश ज्यादा तेज थी, जिसके वजह से अंपायरों ने जल्द ही लंच ब्रेक की घोषणा कर दी। उम्मीद की जा रही है कि बारिश की वजह से दूसरे सेशन का खेल भी प्रभावित होगा। बता दें कि अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में इसका नुकसान भारत को ही होगा।
🚨 INDIA’S WTC FINAL SCENARIO 🇮🇳
Win BGT 4-1 or 3-1 – India qualifies.
---विज्ञापन---Win BGT 3-2 – India qualifies if SL beat Aus in one of two Tests.
What you think about Gabba match ?#indvsausTestseries pic.twitter.com/gvgQ8t1hf9— Avni✨ (@cutie_avnii) December 14, 2024
ड्रॉ का भारत पर क्या असर पड़ेगा?
अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो इसका पॉइंट्स टेबल में तो कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर असर पड़ेगा। ऐसी सूरत में टीम को कंगारू टीम के खिलाफ अगले दोनों टेस्ट जीतने होंगे, साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने पर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 58.89 ही रहेगा, जबकि भारत का 55.88 रहेगा। भारत को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बचे हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा में उतरते ही विराट कोहली ने जड़ा ‘शतक’, बने ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
भारत के गाबा में जीतने पर क्या होगा?
अगर भारत गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले लेता है, तो वो डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 56.67 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा।
गाबा में ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर क्या होगा?
गाबा में ऑस्ट्रेलिया की जीत से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर उसकी पकड़ और मजबूत हो जाएगी, साथ ही उसका जीत प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका के टॉप पर पहुंचने के बराबर हो जाएगा। हालांकि भारत से मिली हार से कंगारू टीम की भी टेंशन बढ़ जाएगी, जहां उसे फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हेड से भिड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का गाबा में हुआ विराट वाला हाल, पूरी टीम देगी जवाब!