---विज्ञापन---

IND vs AUS: विराट कोहली के पास एडिलेड में इतिहास बनाने का मौका, छोड़ सकते हैं ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स को पीछे

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शानदार शतक बनाया था।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 5, 2024 14:03
Share :

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी थी। अब सभी की नजर एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट पर लगी हुई है। ये टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां साल 2020 में डे-नाइट टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करने की होगी। वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास भी इतिहास बनाने का मौका होगा।

विराट कोहली के पास इतिहास बनाने का मौका

विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक बनाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में यह कारनामा किया था। अब उनके पास डे-नाइट टेस्ट मैच में एक और शानदार शतक बनाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में भी शतक बनाया था। ऐसे में वो अब शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। वहीं, अगर विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में शतक बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

---विज्ञापन---

 

दरअसल, एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम दर्ज हैं। उन्होंने इस मैदान पर 610 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में सर विवियन रिचर्ड्स हैं। उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट में 552 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस मैदान पर 509 टेस्ट रन बनाए हैं। ऐसे में अगर एडिलेड में विराट 101 रन बना लेते हैं तो वो इन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

एडिलेड ओवल में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

ब्रायन लारा 610 रन
सर विवियन रिचर्ड्स 552 रन
विराट कोहली 509 रन
वैली हैमंड 482 रन
लियोनार्ड हटन 456 रन

बन सकते हैं ये कारनामा वाले पहले भारतीय

विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं। अगर वो एडिलेड में वो 23 रन बना लेते हैं तो वो यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

 

पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (डे-नाइट टेस्ट)

विराट कोहली 277 रन
रोहित शर्मा 173 रन
श्रेयस अय्यर 155 रन

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 05, 2024 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें