---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: बदले समय पर होगा तीसरा टेस्ट मैच, नोट कर लें समय, वरना छूट जाएगा मुकाबला

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

Author Published By : Ashutosh Singh Updated: Dec 10, 2024 16:30

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया था। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 14 दिसंबर को गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच को जीत कर वो सीरीज में बढ़त बना सकते हैं। तीसरा टेस्ट मैच इस बार बदले हुए समय पर शुरू होगा। इसी वजह से इस मैच के समय को पहले से ही नोट कर लें क्योंकि आपने ध्यान नहीं दिया तो मुकाबला छूट भी सकता है।

अलग-अलग समय पर शुरू हुए थे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए शुरुआती दो टेस्ट मैच अलग-अलग समय पर हुए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू था। जबकि दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट था। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया था। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ था। वहीं, अब तीसरा टेस्ट मैच भी बदले हुए समय पर शुरू होगा।

---विज्ञापन---

इतने बजे से शुरू होगा तीसरा टेस्ट मैच

अगर आप को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच देखना है तो आप को सुबह बहुत जल्दी उठना होगा। गाबा में खेला जाने वाला तीसरा मैच सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो जाएगा। इस मैच में टॉस पांच बजकर 20 मिनट पर होगा। बाकी दिन ये मैच 5 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगा। भारत में इस समय सर्दी का मासूम है और लोग अमूमन देरी से उठते हैं। ऐसे में अगर आप को मैच देखना है तो आप सुबह जल्दी उठना पड़ेगा। अगर आप देर से उठेंगे तो मुकाबला छूटने के पूरे चांस हैं। 2 बजे तक दिन का खेल खत्म हो जाएगा।

 

जोस हेजलवुड की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। पर्थ टेस्ट मैच में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इस वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उम्मीद की जा रही है कि वो तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं।

First published on: Dec 10, 2024 04:30 PM

संबंधित खबरें