IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की है। ग्रुप ए में टॉप करने के कारण टीम इंडिया का सामना ग्रुप बी में नंबर 2 पर रही ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। जिसके कारण ही अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर पहले से ज्यादा दबाव रहने वाला है।
Who’s making the final of #ChampionsTrophy 2025? 🤔 pic.twitter.com/0Zh787YjhF
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 3, 2025
ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा आईसीसी इवेंट में है भारी
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईसीसी इवेंट में कुल 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते तो वहीं 7 मैच भारत ने अपने नाम किया है, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। आखिरी बार दोनों टीमों का वनडे फॉर्मेट में मुकाबला विश्व कप 2023 के फाइनल में खेला गया था। जहां पर टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
19 नवंबर की इस हार को भुलाने के लिए भी रोहित शर्मा की टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करना होगा। आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा दबाव में नजर आती है, जिसके कारण ही वो प्रेशर हैंडल करने का डर तो भारतीय खिलाड़ियों में रहने वाला है। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर इस आंकड़े को बेहतर करने के लिए ही मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे होंगे।
Revisiting India’s path to the final four of the #ChampionsTrophy as they prepare for a blockbuster clash against Australia in Dubai 👊
Read more 👇https://t.co/M0gO8xFgCS
— ICC (@ICC) March 3, 2025
यहां पर देखें दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का मजाक करना पड़ा कांग्रेस नेता को भारी, BCCI ने दिया करारा जवाब