---विज्ञापन---

IND vs AUS: गाबा में 2-1 की है तैयारी! चुकता होगा एडिलेड की हार का हिसाब

एडिलेड में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया गाबा में धमाल मचाने को तैयार है। भारतीय प्लेयर्स ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 10, 2024 14:21
Share :
Indian cricket Team

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। पर्थ में टीम इंडिया ने सीरीज का धमाकेदार आगाज किया, तो एडिलेड में कंगारुओं का पलटवार भी जोरदार रहा। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब गाबा के मैदान पर खेला जाना है। वही मैदान जहां साल 2021 में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखी थी। दूसरे टेस्ट में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम गाबा में एक बार फिर धमाल मचाने को बेकरार है। टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। रोहित, कोहली और यशस्वी एक साथ नेट्स सेशन में नजर आए और तीनों ने काफी देर तक प्रैक्टिस की।

गाबा में 2-1 की फुल तैयारी जारी

दरअसल, बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम नेट्स सेशन में जमकर प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने खूब पसीना बहाया। यशस्वी और कोहली अच्छी लय में भी दिखाई दिए और कुछ दमदार शॉट्स लगाते हुए भी नजर आए। पहले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले रविंद्र जडेजा भी खूब प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, मुकेश कुमार और आकाशदीप सिंह भी वीडियो में नेट्स में काफी देर गेंदबाजी करते हुए नजर आए। यश दयाल भी वीडियो में बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए।

---विज्ञापन---

गाबा में कैसा है रिकॉर्ड

गाबा के मैदान पर साल 2021 में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को धूल चटाई थी। ऑस्ट्रेलिया को 31 साल बाद इस मैदान पर टीम इंडिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इंडियन टीम का गाबा में ओवरऑल रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम को चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। गाबा में टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच जीता है, जबकि एक मुकाबला का अंत ड्रॉ पर हुआ है।

एडिलेड में फ्लॉप रही टीम इंडिया

पर्थ में जीत के बाद एडिलेड में टीम इंडिया का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। टीम का बैटिंग ऑर्डर दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। पहली इनिंग में भारत की पूरी टीम सिर्फ 180 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं, दूसरी इनिंग में भी भारतीय बैटर्स ने कंगारू गेंदबाजों के आगे आसानी से घुटने टेक दिए। दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत का स्वाद चखा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 10, 2024 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें