IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 86 ओवरों में 311/6 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अपना 42वां टेस्ट अर्धशतक बना दिया। इस दौरान वो एक खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
स्टीव स्मिथ ने बने इस खास लिस्ट का हिस्सा
एमसीजी में स्मिथ ने अपने 12वें टेस्ट में 10वां पचास से अधिक का स्कोर बनाया है। इसके साथ ही स्मिथ उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने MSG में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग, डॉन ब्रैडमैन और ग्रेग चैपल जैसे महान खिलाड़ी हैं। ग्रेग चैपल 17 टेस्ट मैचों में 13 पचास से अधिक स्कोर के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. ब्रैडमैन (11 टेस्ट मैचों में 12) और पोंटिंग (15 टेस्ट मैचों में 11) भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
50 to Steve Smith 👏
---विज्ञापन---Each of the Australian top four have now made a half century #AUSvIND pic.twitter.com/10f6fIDbpK
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
आखिरी सत्र में पूरा किया अर्धशतक
पहले दिन स्टंप्स तक स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी में अभी तक उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन 19 वर्षीय डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद लौटे।
Steve Smith sends Siraj for six! #AUSvIND | #OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus pic.twitter.com/4YabhKQQZG
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच में भी तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह संकटमोचक बनकर समे आए। उन्होंने 21 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया।पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।