YouTuber Zara Dar : सोशल मीडिया पर यूट्यूबर जारा डार की खूब चर्चा हो रही है। जारा डार ने जब अपनी पढ़ाई छोड़कर ओनलीफैंस पर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बनने की घोषणा की तो सब चौंक गए। इसके बाद जारा लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैल गई। इसी कड़ी में उन्हें पाकिस्तानी बता दिया गया. अब जारा डार ने सभी अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जारा को पता चला कि अब वह डीपफेक का शिकार हो गई हैं और इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। यह तब शुरू हुआ, जब किसी ने जारा को निजी जानकारी और पारिवारिक तस्वीरें दिखाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। जारा को जल्द ही एहसास हुआ कि उसकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है और उनका दुरुपयोग किया गया है।
जारा डार ने कहा कि मेरे वायरल होने के कुछ ही समय बाद, किसी ने मेरे नाम के बाद एक मीम कॉइन बनाया और मेरी तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया। जारा ने यह भी कहा कि उसका पूरा नाम “डार्सी” है, जिसे वह “डार” कहती है। उसने स्पष्ट किया है वह पाकिस्तान की रहने वाली नहीं है।
✅ My PhD was in Engineering. Dropping out of my PhD was my choice. Please watch the full video if you would like to know all the reasons. Money was only part of the story—the state of academia today was the primary reason: https://t.co/4iQZ1Z1hxf? pic.twitter.com/v8Rs6ycq5o
---विज्ञापन---— Zara Dar (@zaradarz) December 24, 2024
जारा ने बताया कि उसके नाम को लेकर एक पाकिस्तानी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर के साथ भ्रम पैदा हो गया है। जारा ने बताया कि मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं। मैं अमेरिकी नागरिक हूं, यहीं पर जन्मी और पढ़ी लिखी हूं। मैं अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय की मिश्रित पृष्ठभूमि वाली हूं।
यह भी पढ़ें : मिलिए आनंद महिंद्रा की बेटियों से, कितनी है पढ़ाई, क्या करती हैं और किससे हुई है शादी?
जारा ने जब अपनी Phd की पढ़ाई को छोड़ने का ऐलान किया तो कई लोग हैरान रह गए। हालांकि जारा ने बताया कि OnlyFans पर पूरा समय ध्यान केंद्रित करना और उसके लिए कंटेंट बनाना न केवल आर्थिक रूप से अधिक फायदेमंद था, बल्कि इससे कई बाधाओं से भी मुक्ति मिली। जारा इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं।