IND vs AUS: टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया इस समय थोड़ा बैकफुट पर नजर आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया वापसी को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया की निगाह इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी।
टीम इंडिया ने शुरू की ट्रेनिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया ने शनिवार से होने वाले मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास किया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के करीब करीब सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी का भेस कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाज अपनी बॉलिंग कर रहे हैं।
It is time to look ahead.
---विज्ञापन---Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
फिर से मध्यमक्रम में नजर आ सकते हैं रोहित
एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वो सलामी बल्लेबाजी के रूप में नजर आए। सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल ने अभी तक अच्चा प्रदर्शन किया है। ऐसे में रोहित शर्मा फिर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वो भी इस मैच में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
गाबा में हासिल की थी जीत
भारत के लिए गाबा का मैदान बेहद यादगार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में भारत ने उन्हें यही पर हराया था। उस मैच को यादगार टीम इंडिया एक बार फिर से वापसी करना चाहेगी। हालांकि भारत का रिकॉर्ड गाबा के मैदान में कुछ खास नहीं रहा है। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मैच हुए हैं। इसमें 5 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं। भारत ने सिर्फ एक ही मैच जीता है। एक मैच यहां पर ड्रॉ हुआ है।