IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर सभी की निगाह टिकी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया के लिए सीरीज काफी ज्यादा अहम है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा। इस मैच में पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच टीम इंडिया एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
इस खिलाड़ी को लगी चोटिल
टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। उन्हें पर्थ में इंडिया ए के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी है। उन्हें ये चोट कैच लेते समय लगी है। इसके बाद वो काफी ज्यादा दर्द में थे। वहीं, अब सामने आया है कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
लगातार चोटिल हो रहे हैं खिलाड़ी
पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कई स्टार बल्लेबाज लगातार चोटिल हो रहे हैं। सरफराज खान को भी 14 नवंबर को वाका में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहनी के चोट लग गई थी। राहुल और विराट कोहली को भी अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी। लेकिन उनकी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी।
Shubman Gill pic.twitter.com/MXaoPYulJc
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 16, 2024
वहीं, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, अभी तक इस पर संशय बना हुआ है। रोहित शर्मा हाल में ही दूसरी बार पिता बने हैं। रोहित शर्मा के ना खेलने पर केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। वहीं, गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
दोनों देशों की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।