India vs Australia ODI Series: टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे. रोहित शर्मा की जगह अब वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, जिसके चलते ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी पहली बार गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं अब रोहित-विराट के वनडे से भी संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इन दोनों खिलाड़ियों को इस दौरे पर फेयरवेल देने की तैयारी कर रहा है.
रोहित-विराट को मिलेगा ‘फेयरवेल’
न्यूज 24 को अपने सोर्स से पता चला है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रोहित और विराट को एक फेयरवेल देनी की प्लानिंग कर रहा है, ये फेयरवल क्रिकेटर्स की मर्जी पर होगा कि वे लेना चाहते है या नहीं, अगर वे दोनों क्रिकेटर मना करते हैं तो उनको फिर भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पेशल मोमेंटो दिया जाएगा, ऑस्ट्रेलिया में दोनों क्रिकेटर्स का तगड़ा फैन बेस है. ऑस्ट्रेलिया में फैन्स इंडिया और भारत आर्मी जैसे ग्रुप भी इस वनडे सीरीज के दौरान विराट-रोहित के लिए स्पेशल तैयारी कर रहे हैं.
VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA ARE COMING BACK. pic.twitter.com/bWIYARzyRr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2025
ये भी पढ़ें:-गौतम पर लगे रोहित, विराट और अश्विन को रिटायर कराने के गंभीर आरोप, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दावा
फैन्स इंडिया ग्रुप के प्रमुख राजुल शर्मा से न्यूज 24 से बात की है जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है. राजूल शर्मा ने कहा “टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यहां माहौल पूरी तरह से तैयार है, रोहित और विराट के फैन इस मौके को भुनाने के लिए दूर-दूर से मैच में आने के लिए तैयार है, तीनों मैचों के लिए टिकट सोल्ड आउट है और ये इस बात को बताता है कि फैन इस सीरीज के लिए कितने उत्साहित है, हम रोहित और विराट को उनके शानदार करियर के लिए थैंक्स करना चाहते हैं, जिसके लिए सीरीज के दौरान स्टेडियम में रोहित और विराट के पोस्टर और उनके नाम वाली जर्सी दिखाई देंगे.”
क्या रोहित-विराट की होगी ये आखिरी सीरीज?
वैसे तो फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन इसके अब बेहद कम चांस देखने को मिल रहे हैं. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से ये दोनों दिग्गज पहले ही संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स के द्वारा भी रोहित-विराट को ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट मैच खेलने और अपनी फिटनेस को बनाए रखने की सलाह मिल रही है, लेकिन सिर्फ वनडे मैचों के चलते उनको टीम इंडिया के लिए साल 2027 तक खेलने के कम ही चांस मिलेंगे. कई फैंस का मानना है कि रोहित-विराट का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-क्या विराट-रोहित जल्द होंगे वनडे से रिटायर? दिग्गजों को लेकर नई रिपोर्ट ने उड़ाए होश