Mohammed Siraj: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को इतिहास रचते हुए सिडनी में टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। सिराज ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन हासिल की। सिराज यह उपलब्धि हासिल करने वाले 24वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
SIRAJ COMPLETES 100 TEST WICKETS.pic.twitter.com/6BWkz3T7lf
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2025
सिराज ने अपना 36वां टेस्ट खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अब तक 100 विकेट में अपने करियर के दौरान तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया। उस्मान ख्वाजा सिराज के 100वें टेस्ट विकेट बन गए हैं। सिराज की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में ख्वाजा ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ को कैच थमाया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में कहां हुई चूक? हार के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान
खास क्लब में शामिल हुए सिराज
हैदराबाद के 30 साल के सिराज रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए है।भारत के लिए डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। 18 दिसंबर 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 38 साल के स्पिनर ने 41 मैचों में 195 विकेट लेकर अपना करियर समाप्त किया। अश्विन के बाद इस लिस्ट में बुमराह का नंबर आता है, जिनके नाम 35 मैचों में 156 विकेट हैं। डब्ल्यूटीसी में जडेजा अब तक 39 मैचों में 131 विकेट ले चुके हैं।
सिराज ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में किया डेब्यू
सिराज ने 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में प्रभाव डालते हुए दो पारियों में पांच विकेट लेकर अपनी तेज गेंदबाजी का हुनर दिखाया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन के बाद वह सभी फॉर्मेट में टीम के लिए नियमित तेज गेंदबाज रहे हैं।
केपटाउन में आया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने 3 जनवरी 2024 को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उनकी गेंदबाजी सटीक और आक्रामक थी, जिसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के 5 गुनहगार, हर बार कटाई ‘नाक’